दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

एप्पल जल्द ही लॉन्च कर सकता है दूसरी पीढ़ी का एयरटैग

एप्पल जल्द ही लेटेस्ट एयरटैग को लॉन्च कर सकता है. एयरटैग फाइंड माई ऐप के माध्यम से लोगों को चाभी, पर्स, बैकपैक, लगेज आदि ट्रैक करने में मदद करता है.

Apple may soon launch second generation AirTag
एप्पल जल्द ही लॉन्च कर सकता है दूसरी पीढ़ी का एयरटैग

By

Published : Jun 21, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 5:22 PM IST

नई दिल्ली:एप्पल जल्द ही दूसरी पीढ़ी के एयरटैग को लॉन्च कर सकता है. एयरटैग फाइंड माई ऐप के माध्यम से लोगों को चाभी, पर्स, बैकपैक, लगेज आदि ट्रैक करने में मदद करता है. प्रसिद्ध एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, अगर ट्रैकिंग एक्सेसरी के शिपमेंट में वृद्धि जारी रहती है, तो एप्पल जल्द ही अगला मॉडल लॉन्च कर सकती है.

कुओ ने रविवार देर रात ट्वीट किया, 'एयरटैग, जिस पर ज्यादा ध्यान नहीं गया है लेकिन इसके रिलीज के बाद से शिपमेंट में तेजी आई है. एयरटैग शिपमेंट के 2021 में दो करोड़ और 2022 में लगभग तीन करोड़ यूनिट तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. कुओ ने कहा, अगर एयरटैग शिपमेंट में वृद्धि जारी रहती है, तो मेरा मानना है कि एप्पल जल्द ही दूसरी पीढ़ी को विकसित करेगी.

ये भी पढ़ें- भारत में गैलेक्सी एफ13 लॉन्च करेगा सैमसंग

एप्पल ने अवांछित ट्रैकिंग को रोकने के उद्देश्य से एयरटैग को लॉन्च किया था. इस साल की शुरूआत में कंपनी ने नई गोपनीयता चेतावनियों, अलर्ट और दस्तावेजों के साथ एयरटैग्स और फाइंड माई नेटवर्क के कई अपडेट जारी किए थे. पहली बार अपना एयरटैग सेट करने वाले प्रत्येक उपयोगकर्ता को अब एक संदेश दिखाई देता है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा होता है यह एयरटैग खुद के सामान को ट्रैक करने के लिए है.
(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 21, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details