नई दिल्ली : पहले के कुछ रिपोर्ट में बताया गया था कि आईफोन 12 की लॉन्चिंग में देरी होने के चलते आईफोन की बिक्री में कुछ कमी आई है.
हालांकि, पिछले महीने काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एप्पल ने वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अक्टूबर से दिसम्बर की अवधि) में सेल के अपने पहले के रिकॉर्डस को तोड़ने की संभावना है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि आईफोन 12 की शिपमेंट में आईफोन के अन्य सभी मॉडलों के मुकाबले 21 फीसदी का इजाफा हुआ है.
अब जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट समिक चटर्जी ने कहा है कि आईफोन 12 सीरीज के लिए यह एक अहम समय है, क्योंकि एक ही हफ्ते के अंदर ग्राहकों के सामने अधिकतम मॉडल पेश कर दिए जाएंगे.