दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

एप्पल आईफोन 12 प्रो की मांग रहेगी काफी ज्यादा : जेपी मॉर्गन - iPhone 12 Pro experiences 'robust' demand

इंडस्ट्री के कई विशेषज्ञों द्वारा आईफोन 12 पर अपनी बाजी लगाए जाने के बाद, जेपी मॉर्गन ने यह कह दिया है कि आईफोन 12 प्रो की मांग अब भी काफी अधिक है.

एप्पल, आईफोन 12 प्रो
एप्पल आईफोन 12 प्रो की मांग रहेगी काफी ज्यादा: जेपी मॉर्गन

By

Published : Jan 3, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : पहले के कुछ रिपोर्ट में बताया गया था कि आईफोन 12 की लॉन्चिंग में देरी होने के चलते आईफोन की बिक्री में कुछ कमी आई है.

हालांकि, पिछले महीने काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एप्पल ने वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अक्टूबर से दिसम्बर की अवधि) में सेल के अपने पहले के रिकॉर्डस को तोड़ने की संभावना है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि आईफोन 12 की शिपमेंट में आईफोन के अन्य सभी मॉडलों के मुकाबले 21 फीसदी का इजाफा हुआ है.

अब जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट समिक चटर्जी ने कहा है कि आईफोन 12 सीरीज के लिए यह एक अहम समय है, क्योंकि एक ही हफ्ते के अंदर ग्राहकों के सामने अधिकतम मॉडल पेश कर दिए जाएंगे.

हालांकि, उम्मीद यही है कि आईफोन 12 प्रो की मांग अभी और आगामी 20 दिनों तक काफी अधिक ही रहेगी.

पढ़ेंः2020 विशेष: विज्ञान और प्रोद्योगिकी इयरली रैप-अप

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details