दिल्ली

delhi

ETV Bharat / premium

Economic Survey 2023 : सड़क निर्माण में शानदार प्रगति जारी, 10 सालों में नेशनल हाइवे निर्माण की रफ्तार हुई तेज - भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

देश में एनएच निर्माण की गति हाल के वर्षों में तेज हुई हुई है. वित्त वर्ष 2016 में 6061 किलोमीटर से बढ़कर 2022 में 10,457 किलोमीटर पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर..

National Highway (File Pic)
राष्ट्रीय राजमार्ग (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 31, 2023, 4:24 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल हाईवे (एनएच) और सड़कों के निर्माण में समय के साथ वृद्धि हुई है. वित्त वर्ष 22 में 10,457 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया, जबकि वित्त वर्ष 2016 में 6,061 किलोमीटर का सड़क निर्माण हुआ था. मंगलवार को आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया, वित्त वर्ष 2023 में (अक्टूबर 2022 तक), कुल 4,060 किलोमीटर एनएच और सड़कों का निर्माण किया गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में उपलब्धि का लगभग 91 प्रतिशत था.

इस क्षेत्र में निवेश के लिए कुल बजटीय समर्थन पिछले चार वर्षों में तेजी से बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 2023 (31अक्टूबर, 2022 तक) के दौरान लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये रहा. सर्वेक्षण में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों, जिला सड़कों, ग्रामीण सड़कों और शहरी सड़कों के नेटवर्क के रूप में सड़क बुनियादी ढांचा देश की उपभोक्ताओं और व्यवसायों की विविध आबादी के लिए परिवहन और कनेक्टिविटी के एक प्रमुख साधन के रूप में कार्य करता है. सड़कें देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के माध्यम से परिवहन के अन्य साधनों की पूरक हैं.

आर्थिक सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वित्त वर्ष 22 में न केवल सड़कों के मुद्रीकरण की सुविधा के लिए बल्कि सड़क क्षेत्र में निवेश करने के लिए विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपना इनविट लॉन्च किया. अब तक, एनएचएआई इनविट ने उच्च गुणवत्ता वाले विदेशी और भारतीय संस्थागत निवेशकों (दिसंबर 2022 तक) से 10,200 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details