दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस ने सरिता विहार की एक महिला विशाखा गुलाटी को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर किया है. आरोपी महिला के खिलाफ साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने में एक पीड़ित ने शिकायत की थी.

women arrested in sarita vihar for cheating in the name of job
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2020, 1:20 AM IST

नई दिल्लीःदक्षिण पूर्वी जिला पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला की पहचान विशाखा गुलाटी के रूप में हुई है. दरअसल साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने में एक पीड़ित ने 24 नवंबर को शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ एक महिला ने ठगी किया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी महिला पर आरोप है कि उसने लॉकडाउन के दौरान लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देती थी. महिला पैसे की डिमांड कर उनको अपॉइंटमेंट लेटर और आई कार्ड भी इश्यू करती थी, जो फर्जी हुआ करते थे. इसकी एवज में महिला लोगों से 12-13 हजार रुपये लिया करती थी.

फिलहाल पुलिस ने विशाखा गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे मामले में और कितने लोगों के साथ इस तरीके से ठगी की गई है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने फर्जी आई कार्ड भी बरामद किए हैं.

पिता के भूमिका की भी हो रही जांच

गिरफ्तार आरोपी 48 साल की महिला विशाखा गुलाटी का पति के साथ तलाक का प्रोसेस चल रहा है. विशाखा एचआर में एमबीए है और एचआर के तौर पर पहले नौकरी कर चुकी है. इस मामले में इसके 74 साल के पिता अशोक गुलाटी के रोल का भी जांच किया जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तारी के बाद कुछ और पीड़ित सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details