दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

उत्तरी दिल्ली: वजीराबाद पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार - Vicious thieves arrested

वजीराबाद पुलिस ने इलाके के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने उनके पास से लूटे हुए मोबाइल फोन और लैपटॉप भी बरामद किए है.

Wazirabad police arrested three vicious thieves in delhi
तीन चोर गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2020, 3:39 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की वजीराबाद थाना पुलिस ने इलाके के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन सब के पास से लूटे हुए मोबाइल फोन और लैपटॉप भी बरामद किए है. गिरफ्तार किए गए चोर पहले भी चोरी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल रहे हैं. पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार



चोरी की वारदात को दिया अंजाम

बता दें कि यह घटना वजीराबाद इलाके में 20 जुलाई की है, घर के सभी सदस्य सोए हुए थे और उठे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. अलमारी में रखे 35000 रुपये व सोने चांदी की ज्वेलरी भी गायब है. जिसकी सूचना वजीराबाद थाना पुलिस को दी गई, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की जांच शुरू कर दी.

CCTV की मदद से पकड़े गए चोर

जांच के दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी के रिकॉर्ड खंगाले और पता चला कि 3 चोर एक घर में घुसते हुए सीसीटीवी में दिखाई दिए. पुलिस ने चोरों के बारे में अपने मुखबिर से सूचना एकत्र की और पूरी जानकारी होने पर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनो चोरों ने कबूल किया कि तीनों ने वजीराबाद इलाके के घर में चोरी की थी, जिसमें 35000 रुपये नगद और सोने के आभूषण भी चुराए थे. साथ ही यह भी बताया कि उनके ऊपर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज है.

डेढ़ दर्जन से ज्यादा वारदात में रहे हैं शामिल

सोनू के ऊपर घरों में चोरी के 9 मामलों दर्ज है और मनीष के ऊपर डेढ़ दर्जन से ज्यादा चोरी के मामलों दर्ज है. दोनो ही झाडोदा इलाके के रहने वाले हैं. जबकि तीसरा आरोपी मनीष बवाना का रहने वाला है, इसका का कोई पिछला अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लूट का एक मोबाइल फोन और लैपटॉप इन से बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details