दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: 15000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - vijay nagar

पुलिस ने 15 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लंबे समय से इस इनामी बदमाश पवन की तलाश कर रही थी.

Vijay Nagar Police has arrested wanted crook
15000 इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजय नगर पुलिस ने 15 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन बदमाश को पुलिस का कोई डर नहीं था. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद भी यह बदमाश स्टाइल मारता हुआ दिखाई दिया. पकड़े गए बदमाश का नाम पवन है.

बदमाश गिरफ्तार

बदमाश पवन पर 30 से ज्यादा मुकदमें दर्ज

नगर पुलिस ने पवन को एक मुठभेड़ के बाद पकड़ा है. इसके बाद जब क्षेत्राधिकारी इस मामले में जानकारी दे रहे थे. तो उस दौरान बदमाश पवन उनके पीछे खड़ा हुआ था. उसे पुलिसकर्मी घेरे खड़े थे. लेकिन उसके बावजूद वह गर्दन स्ट्रेच करता हुआ देखा गया. और यही नहीं, अपनी टीशर्ट को ठीक करते हुए भी नज़र आया. उसके हाव-भाव से साफ पता चल रहा था कि उसे पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं था.

लूट के दौरान हत्या से परहेज नहीं

बदमाश पवन के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसे लूटपाट के दौरान बिल्कुल भी डर नहीं लगता था. लूट का विरोध करने वाले की हत्या करने में वह बिल्कुल भी परहेज नहीं करता था. लूट और हत्या के प्रयास के उस पर दर्जनों मुकदमे भी दर्ज हैं.

पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

पुलिस लंबे समय से इस इनामी बदमाश पवन की तलाश कर रही थी. और जब वह पकड़ा गया, और उसे मीडिया के सामने लाया गया, तो उसके हाव-भाव से यह साफ हो गया कि उसे पकड़े जाने के बाद भी कोई पछतावा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details