दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नंद नगरी हत्याकांड: 2 हमलावर गिरफ्तार, पुलिसकर्मी पर चलाई थी गोली - ETV BHARAT DELHI

हत्या के इस मामले में फिलहाल तीन अन्य आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. यह सभी बदमाश लूट और जबरन उगाही की वारदातों को अंजाम देने वाले आसिफ गैंग के सदस्य हैं.

नंद नगरी हत्याकांड में 2 हमलावर गिरफ्तार ETV BHARAT

By

Published : Sep 5, 2019, 9:44 PM IST

नई दिल्ली :नंद नगरी इलाके में पुलिसकर्मी पर गोली चलाकर फरार हुए दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इनकी गोली से एक राहगीर की मौत हो गई थी.

नंद नगरी हत्याकांड में 2 हमलावर गिरफ्तार

हत्या के इस मामले में फिलहाल तीन अन्य आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. यह सभी बदमाश लूट और जबरन उगाही की वारदातों को अंजाम देने वाले आसिफ गैंग के सदस्य हैं.

क्या था मामला


डीसीपी राजेश देव के अनुसार बीते 2 सितंबर को नंद नगरी थाने में तैनात सिपाही अजय कुमार गश्त करते हुए ए-ब्लॉक के पास पहुंचा. उसने एक स्विफ्ट डिजायर कार को संदिग्ध परिस्थिति में वहां देखा. उसे देखते ही कार से तीन युवक उतरकर गली की तरफ भागने लगे और दो युवक गाड़ी में बैठे रहे. सिपाही ने जब उनसे पूछताछ की तो वह झगड़ा करने लगे. इसी दौरान भागे हुए तीनों युवक भी वापस आए और उन्होंने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी. गोली वहां से गुजर रहे एक शख्स को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. उनकी पिस्तौल वहीं गिर गई और बदमाश फरार हो गए.


बाइक सवार दो बदमाश हुए गिरफ्तार


क्राइम ब्रांच में तैनात हवलदार प्रवीण कुमार को सूचना मिली कि इस वारदात में इकरार हुसैन और इमरान शामिल हैं. वह नंद नगरी के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास आएंगे. इस जानकारी पर एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष दुबे की टीम ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने नंद नगरी में हुई वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. उनके पास मौजूद बाइक गांधीनगर से चोरी की गई.

आसिफ गैंग से जुड़े हैं बदमाश

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वारदात के समय उनके गैंग के सदस्य मुकर्रम और अरमान वहां मौजूद थे. पांचवे आरोपी का नाम वह नहीं जानते हैं. वह आसिफ गैंग के सदस्य हैं. इकरार हुसैन सुंदर नगरी का रहने वाला है. जल्दी रुपए कमाने के लिए उसने आसिफ गैंग के साथ मिलकर वारदात करना शुरू किया. वह लोगों से जबरन उगाही एवं लूटपाट करता था. दूसरा आरोपी इमरान सुंदर नगरी का रहने वाला है. वह पहले फल का कारोबार करता था लेकिन जल्दी रुपए कमाने के लिए वह मुकर्रम के साथ मिलकर आसिफ गैंग में शामिल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details