दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दीवार तोड़कर घर में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, गार्ड घायल - delhi

घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घायल गार्ड की पहचान सत्येंद्र यादव के रूप में की है.

दीवार तोड़कर घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक etv bharat

By

Published : Jul 24, 2019, 11:49 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के हौज खास थाना के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के अंदर घुस गई. इस घटना में एक सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया ले जाया गया.

घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घायल गार्ड की पहचान सत्येंद्र यादव के रूप में की है.

दीवार तोड़कर घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक

ट्रक जहां टकराई है वहीं पर गार्ड का कमरा था

पुलिस को इस एक्सीडेंट की सूचना सुबह 3:30 बजे दी गई थी. हादसे के बाद जो तस्वीर सामने आई है, इससे साफ है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ है. क्योंकि यह भारी ट्रक आईआईटी फ्लाईओवर के तरफ से रॉन्ग साइड से डिवाइडर को तोड़ती हुई टकराई है. ट्रक जहां टकराई है वहीं पर गार्ड का कमरा था.


गार्ड की किस्मत अच्छी थी जो इतने जोरदार टक्कर के बाद भी उसकी जान बच गई. हालांकि उसे इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया हादसे के बाद से ही ट्रक का ड्राइवर फरार है. हौज खास थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details