नई दिल्ली: दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में पुलिस ने घर मे घुस कर गन पॉइंट पर लूट करने के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लूट में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद गई है.
90000 हजार रुपए लूटकर हुए फरार
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस के अनुसार, मोहन गार्डन पुलिस में एक व्यक्ति ने अपने घर मे लूट होने का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें शिकायतकर्ता दीपक कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ उसके घर मे घुस आया और बंदूक की नोंक पर उससे अलमारी की चाबी ले ली. लुटेरों ने अलमारी की चाबी लेने के बाद अलमारी से 90000 रुपये लूट लिए और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से फरार हो गए.
लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार बरामद हुई पिस्टल, दो जिंदा कारतूस
इस मामले में केस दर्ज कर, एसआई जगबीर और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. इस छापेमारी में पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए लूटेरे ने अपना नाम अजय बताया, जो उत्तम नगर का रहने वाला है. इसके घर से पुलिस को एक कंट्रीमेड पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और लूट के 11000 रुपये बरामद हुए.
अन्य दोनों लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए लूट में शामिल अन्य दो लुटेरो के ठिकानों पर भी छापेमारी की, लेकिन वो दोनों पुलिस की पकड़ में नही आए. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि अजय, उत्तम नगर इलाके के एक मर्डर केस में शामिल था और वह 4 महीने पहले ही अपनी सजा पूरी करके जेल से बाहर आया था. पुलिस टीम अब अन्य लुटेरों की तलाश में जुटी है, जिससे लूटी गई बाकी रकम बरामद हो सके.