दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

ये दिल्ली है साहब, यहां गमले भी हो उड़ा ले जाते हैं चोर! देखिए CCTV फुटेज - Plant Thief

दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर 11 में अनोखी चोरी हुई है. जिसमें लग्जरी कार से आए चोरों ने एक बुटीक के बाहर रखें पौधे चोरी कर फरार हो गए. यह पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई.

Theft of plants at boutique captured in CCTV in Rohini of Delhi
पौधे चोरी

By

Published : Aug 7, 2020, 6:20 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी के रोहिणी सेक्टर 11 में चोरी की अनोखी वारदात हुई है. जहां चोरों ने किसी गाड़ी, मोबाईल, गोल्ड चेन की चोरी नहीं की है बल्कि लग्जरी कार से आये चोरों ने पेड़ पौधों पर ही अपना हाथ साफ कर दिया और बुटीक के बाहर रखे गमलों को कार में रख कर वहां से फरार हो गए. उनकी ये करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गयी है.

एक बुटीक के बाहर रखे पौधे चोरी कर फरार हुए चोर
बता दें कि दिल्ली में रोहिणी का सेक्टर 11 में गाड़ी चोरी और चेन स्नेचिंग के लिए पूरी दिल्ली में ही चर्चा में बना रहता है. लेकिन अब चोरी का स्तर इतना गिर चुका है कि चोर पेड़ पौधों को भी चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं. वारदात रोहिणी सेक्टर 11 थाना शाहबाद डेरी अंतर्गत क्षेत्र की है, जहां पर एक बुटीक के आगे रखे ऑक्सीजन और पर्यावरण शुद्धीकरण करने वाले महंगे पेड़ पौधे रखे हुए थे. जिनको चोरी करने के लिए चोर बाकायदा लक्जरी कार से आए. चोरों ने एक एक कर सारे पौधों को गमले समेत कार में रखे और वहां से फरार हो गए.

1 पौधे की कीमत करीब डेढ़ हजार

वहीं अब स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है. क्योंकि थाना यहां से 4-5 km दूर है और ऊपर से पुलिस पेट्रोलिंग भी न के बराबर होती है. वहीं बुटीक के मालिक ने बताया कि चोरी हुए पौधे काफी महंगे थे, जिन्हें आसपास पर्यावरण और ऑक्सीजन को शुद्ध करने के लिए लगाया था और एक पौधे की कीमत करीब डेढ़ हजार रुपये है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details