नई दिल्ली:राजधानी के रोहिणी सेक्टर 11 में चोरी की अनोखी वारदात हुई है. जहां चोरों ने किसी गाड़ी, मोबाईल, गोल्ड चेन की चोरी नहीं की है बल्कि लग्जरी कार से आये चोरों ने पेड़ पौधों पर ही अपना हाथ साफ कर दिया और बुटीक के बाहर रखे गमलों को कार में रख कर वहां से फरार हो गए. उनकी ये करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गयी है.
ये दिल्ली है साहब, यहां गमले भी हो उड़ा ले जाते हैं चोर! देखिए CCTV फुटेज - Plant Thief
दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर 11 में अनोखी चोरी हुई है. जिसमें लग्जरी कार से आए चोरों ने एक बुटीक के बाहर रखें पौधे चोरी कर फरार हो गए. यह पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई.
पौधे चोरी
1 पौधे की कीमत करीब डेढ़ हजार
वहीं अब स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है. क्योंकि थाना यहां से 4-5 km दूर है और ऊपर से पुलिस पेट्रोलिंग भी न के बराबर होती है. वहीं बुटीक के मालिक ने बताया कि चोरी हुए पौधे काफी महंगे थे, जिन्हें आसपास पर्यावरण और ऑक्सीजन को शुद्ध करने के लिए लगाया था और एक पौधे की कीमत करीब डेढ़ हजार रुपये है.