नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटेनोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित पुलिस चौकी के एक सब इंस्पेक्टर को अधिकारियों ने चाय वाले से पैसे की मांग करना और उसे पीटने के आरोप में निलंबित किया है.
नोएडा: सब इंस्पेक्टर पर लगा पैसे लेने का आरोप, हुआ निलंबित - नोएडा सेक्टर 20
नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित पुलिस चौकी के एक सब इंस्पेक्टर को अधिकारियों ने चाय वाले से पैसे की मांग करना और उसे पीटने के आरोप में निलंबित किया है.
वहीं यह मामला तूल तब पकड़ा जब चाय वाले और सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल होने लगा. जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर द्वारा चाय वाले से पैसे की मांग की और उसे पीटा. वहीं अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसीपी द्वितीय जोन प्रथम रजनीश वर्मा सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद डीसीपी प्रथम जोन ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि लाॅकडाउन के दौरान चाय वाला दुकानदार खोलकर लाॅकडाउन के नियमों का पालन नहीं करवा रहा था. वहीं सब इंस्पेक्टर दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई न कर उससे पैसे की मांग और पीटने लगा. इस प्रकरण मे उपनिरीक्षक विपिन कुमार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.