नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नमस्ते नहीं करने पर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई है. जिससे पीड़ित छात्र काफी ज्यादा सदमे में हैं. इस घटना के बाद पीड़ित छात्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित छात्र ने साथी छात्रों और दो टीचरों पर आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
गाजियाबाद में नमस्ते नहीं करने पर छात्र की पिटाई इंटर कॉलेज का है मामला
पीड़ित छात्र का आरोप है कि वह निवाड़ी थाना क्षेत्र के पतला इलाके में एक इंटर कॉलेज में पढ़ता है. वहां पर उसने कुछ लोगों को नमस्ते नहीं की थी, जिसके बाद वह भड़क गए थे और पीड़ित छात्र के घर पर आए और मारपीट की.
चेहरे पर आई हैं चोटें
पीड़ित के चेहरे पर भी काफी चोटें आई हैं और उसने थाने में शिकायत दर्ज कर बताया है कि आरोपी अब समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं. वहीं कॉलेज की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि टीचर्स ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. साथ ही कॉलेज में इंटरनेट इंक्वायरी कराने की बात भी कही है.
रोज करता है नमस्ते
पीड़ित छात्र का कहना है कि कॉलेज जाने पर वह रोज अपने से बड़े छात्र और टीचर को नमस्ते करता है. लेकिन कुछ शरारती छात्र चाहते हैं कि उन्हें भी वह नमस्ते करें. ऐसा नहीं करने पर उसके साथ इस तरह की हरकत की गई है, पीड़ित का कहना है कि टीचर्स ने भी उन्हीं छात्रों का साथ दिया.