दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: हवालात से छुड़वाने के नाम पर लिए 70 हजार, नाकाम होने पर हुई पत्थरबाजी - Stones between two sides

जनपद गाजियाबाद में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क है. वहीं लोनी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में पथराव हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Stone pelting between two sides in Loni police station area of Ghaziabad
लोनी थाना

By

Published : Jun 29, 2020, 7:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद के लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ला में दो पक्षों में पथराव हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मामला काफी संगीन था, जिसमें एक पक्ष का आरोप है कि हवालात से आरोपी को छुड़वाने के एवज में दूसरे पक्ष ने उनसे रुपये लिए थे. लेकिन जब आरोपी नहीं छूटा, तो पहले पक्ष ने अपने रुपये वापस मांगे और जब पूरे रुपये नहीं लौटाए गए तो मामला झगड़े में तब्दील हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ. पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं रुपये देने वाले पक्ष का आरोप है कि पथराव दूसरे पक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया है.

लोनी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में पथराव
इलाके में तैनात भारी पुलिस बल
लोनी थाना इंचार्ज के निर्देश पर इलाके में पुलिस बल लगा दिया गया. जिससे हालात नियंत्रित रहें, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भी स्थिति को काबू कर लिया. पीड़ित निजामुद्दीन का कहना है कि वह और उनका परिवार काफी ज्यादा डरा हुआ है. उनके परिवार का ही एक सदस्य था जिसे छुड़वाने के एवज में उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों को 70 हजार रुपये दिए थे. हालांकि निजामुदीन अब अपनी गलती मान रहे हैं कि उन्हें किसी व्यक्ति पर विश्वास ना करके कानून पर विश्वास रखना चाहिए था.
मुख्य आरोपी फरार
बताया जा रहा है कि रुपये लेने वाला मुख्य आरोपी अभी फरार है हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. साथ ही मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं हवालात से छुड़वाने के नाम पर पहले भी इस तरह का लेन-देन तो आरोपी ने नहीं किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details