गाजियाबाद: हवालात से छुड़वाने के नाम पर लिए 70 हजार, नाकाम होने पर हुई पत्थरबाजी - Stones between two sides
जनपद गाजियाबाद में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क है. वहीं लोनी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में पथराव हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद के लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ला में दो पक्षों में पथराव हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मामला काफी संगीन था, जिसमें एक पक्ष का आरोप है कि हवालात से आरोपी को छुड़वाने के एवज में दूसरे पक्ष ने उनसे रुपये लिए थे. लेकिन जब आरोपी नहीं छूटा, तो पहले पक्ष ने अपने रुपये वापस मांगे और जब पूरे रुपये नहीं लौटाए गए तो मामला झगड़े में तब्दील हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ. पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं रुपये देने वाले पक्ष का आरोप है कि पथराव दूसरे पक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया है.