नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद में पत्रकार हत्याकांड के बाद सभी पत्रकार काफी दु:खी हैं. इस बीच पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर दिवंगत पत्रकार के नाम से ग्रुप बनाया है. इस ग्रुप में पत्रकार को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई है.
गाजियाबाद: 'दिवंगत पत्रकार को मिले शहीद का दर्जा, बनाया जाए गेट'
गाजियाबाद में हुई दिवंगत पत्रकार की हत्या में सभी पत्रकार शुक्रवार की शाम को विजय नगर इलाके में उसी जगह से कैंडल मार्च निकालेंगे, जहां उनकी हत्या की गई. साथ ही पत्रकार को शहीद का दर्ज देने की भी मांग करेंगे.
ग्रुप का नाम भी पत्रकार के नाम से रखा गया है और नाम के आगे शहीद शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इसी को लेकर पत्रकारों की मांग है कि शहादत देने वाले दिवंगत पत्रकार के नाम से विजय नगर में शहीद गेट भी बनाया जाना चाहिए.
कैंडल मार्च निकालेंगें पत्रकार
शुक्रवार की शाम दिवंगत पत्रकार के लिए सभी पत्रकार विजय नगर इलाके में उसी जगह से कैंडल मार्च निकालेंगे, जहां उनकी हत्या की गई. पत्रकार को शहीद का दर्जा देने की मांग भी औपचारिक तौर पर यहीं से शुरू की जाएगी. इसके संबंध में आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी.
दिवंगत पत्रकार ने विजय नगर इलाके में ही जो आखिरी खबर की कवरेज की थी, वह खबर वायरल हो रही है. दरअसल यह खबर नगर निगम से जुड़ी हुई थी, डेयरी संचालकों पर कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा था. इस खबर को कवरेज करने के बाद वह अपने घर गए थे. जहां से वह अपनी बहन के घर अपनी दोनों बेटियों को लेकर रवाना हुए थे और बहन के घर से लौटते समय रास्ते में उन पर गोली चला दी गई थी.