दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

तिलक नगरः स्पेशल सीपी ने घायल कॉन्स्टेबल का हालचाल जाना - तिलक नगर दिल्ली पुलिस चाकू हमला

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में बुधवार को एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसे देखने वेस्टर्न रेंज के स्पेशल सीपी संजय सिंह दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल पहुंचे.

special cp meet constable in deendayal upadhyay hospital
स्पेशल सीपी ने घायल कॉन्स्टेबल का हालचाल जाना

By

Published : Jan 8, 2021, 4:17 PM IST

नई दिल्लीःचाकू से हमले के दौरान घायल हुए कॉन्स्टेबल मुकेश को देखने वेस्टर्न रेंज के स्पेशल सीपी संजय सिंह बीती रात दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल पहुंचे. बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में बुधवार को एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

बताया गया कि बदमाश ने पुलिसकर्मी की पिस्टल भी छीनने की कोशिश की, लेकिन कॉन्स्टेबल मुकेश ने हिम्मत नहीं हारी और जांबाजी के साथ घायल होने के बावजूद बदमाश का पीछा किया और पकड़ लिया. इस दौरान मुकेश के साथी कॉन्स्टेबल ने भी उसकी मदद की. घटना के बाद घायल कॉन्स्टेबल मुकेश का डीडीयू हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

वहीं गुरुवार रात उन्हें देखने और हालचाल जानने वेस्टर्न रेंज के स्पेशल सीपी संजय सिंह पहुंचे. इस दौरान स्पेशल सीपी ने कॉन्स्टेबल के जल्द स्वस्थ होने की बात कही. वहीं स्पेशल सीपी के साथ वेस्ट जिले के डीसीपी दीपक पुरोहित भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details