नई दिल्ली : शास्त्री पार्क पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर पहले डीडीए मार्केट में शराब की एक दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहा थे.
इनमें से एक आरोपी ने पकड़े जाने के डर से पुलिस टीम पर फायर भी किया, गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लुटेरों के पास से एक पिस्टल, कारतूस,एक चाकू, दो मोबाइल, शटर तोड़ने का सामान और चोरी की एक कार भी बरामद की है.
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को दबोचा
इस मामले को लेकर डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 25/26 की रात में रिजर्व स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग की जा रही थी, तभी सूचना मिली कि कोई डीडीए मार्केट की एक दुकान के ताले तोड़ रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, देखा कि तीन लोग वहां मार्केट में मौजूद वाइन शॉप का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस को देख कर आरोपियों ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शख्स को घेराबंदी करके पकड़ लिया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शास्त्री पार्क निवासी नूर अहमद 24 के रूप में की गई. इसके साथी मौके से भागकर एक कार में जाकर बैठ गए, तब तक पुलिस टीम वहां भी पहुंच गई. आरोपी कार से उतरकर पैदल ही वहां से भागने लगे. पुलिस टीम जैसे ही इनके नजदीक पहुंची वैसे ही एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, लेकिन अलर्ट और मुस्तैद पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया.
एसीपी सीलमपुर आरएस अधिकारी के नेतृत्व में एसएचओ शास्त्री पार्क प्रमोद गुप्ता, एएसआई नरेंद्र, हेड कांस्टेबल वेदवीर, कांस्टेबल जयचंद,प्रदीप और बंसीधर की टीम ने तहकीकात शुरू की.
कई घटनाओं का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह ट्रांस यमुना इलाके में वारदात करते हैं. पुलिस इनके अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. समीर कभी स्कूल नहीं गया, वह एक आदतन अपराधी है. जो अपनी जरूरतों को पूरा करने और शीघ्र पैसा कमाने के लिए इन तरह की सेंधमारी, चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है. इनकी गिरफ्तारी से कई घटनाओं का भी खुलासा हुआ है.