नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक घर में काम करने वाले नौकर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लाखों रुपये कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गया. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पंजाबी बाग थाना पुलिस मामले दर्ज कर जांच कर रही है.
नौकर ने की लाखों के कैश और ज्वेलरी की चोरी फंक्शन में गया था परिवार
पीड़ित के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ पंजाबी बाग इलाके में रहता है और उसका अपना निजी कारोबार है. पीड़ित ने बताया कि वारदात के वक्त घर में एक नौकरानी और दो नौकर थे और पीड़ित अपने परिवार के साथ किसी फंक्शन में घर से बाहर गया था. उन्होंने कहा कि फंक्शन से लौटने के बाद घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद मिला. वहीं कई बार दरवाजा खटखटाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला और न ही नौकरों ने फोन उठाया. जिसके बाद परिवार का एक सदस्य मेन दरवाजे को फांद कर घर के अंदर गया.
बिखरा हुआ था घर का सामान
पीड़ित के मुताबिक घर के अंदर पहुंचने पर उसने देखा की घर के पिछले हिस्से की ग्रिल टूटी हुई थी और घर के अंदर के सभी दरवाजें खुले हुए थे. वहीं पीड़ित के कमरे में स्टोर रूम था, जिसका सारा सामान बिखरा हुआ था और लगभग साढ़े चार लाख कैश, एक सोने की अंगूठी जिसमें एक हीरे और लगभग 3 किलों चांदी जिसमें सिक्कें भी थे. यह सारा सामान अलमारी से गायब था.
तीन में से एक नौकर था फरार
पीड़ित के मुताबिक जब पीड़ित ने दूसरे कमरे में देखा तो, वहां एक नौकर और नौकरानी नींद में सोए हुए थे. जबकि तीसरा नौकर जिसका नाम किरण सिंह गायब था. जिसके बाद पीड़ित ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो, जिसमें साफ दिखा कि आरोपी नौकर अपने किसी साथी को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया था.
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही है जांच
पीड़ित के मुताबिक आरोपी नौकर को महज 2 महीने पहले ही काम पर रखा था और वह घर में बावर्ची का काम करता था. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पंजाबी बाग थाना पुलिस ने आरोपी नौकर और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नौकर व उसके साथियों की तलाश कर रही है.