दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: सेक्टर 24 पुलिस के हाथ लगा अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग, 4 आरोपी गिरफ्तार - Thief arrested in noida

नोएडा में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. जिसको देखते हुए पुलिस सतर्क है. इसी क्रम में थाना सेक्टर 24 ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट और चोरी के फोन और बाइक बरामद की है.

Sector 24 police of Noida arrested 4 accused of inter-state robbery
अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग

By

Published : Jun 27, 2020, 8:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने क्षेत्र के 12/22 चौराहे के पास चेकिंग के दौरान चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 3 दर्जन से अधिक चोरी के मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, असलहा और लूट के अन्य सामान बरामद किए.

नोएडा में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं

अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

गिरफ्तार आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर किस्म के अपराधी है, ये अवैध असलहों से लैस होकर चोरी की बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन लूटते और मोटरसाइकिल चोरी करते थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलदीप कश्यप, सूरज, समीर और सागर शर्मा के रूप में की गई है.

एडीसीपी का कहना
लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और कई बार यह जेल भी जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद फिर से चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details