दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: सेक्टर 27 की मार्केट में एक साथ 6 दुकानों में चोरी - Noida police

नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 की मार्केट में एक साथ 6 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. जिसमें चोर दुकानों में रखा कैश ले गए. वही एक साथ 6 दुकानों में चोरी की घटना ने नोएडा पुलिस के सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है.

Robbery in 6 shops in Sector 27 market of Noida
एक साथ 6 दुकानों में चोरी

By

Published : Jul 20, 2020, 9:11 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को देखते हुए शासन के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने साप्ताहिक लॉकडाउन घोषित किया है. जो 55 घंटे तक चलता है. इस लॉकडाउन में आम पब्लिक को बेवजह घर से निकलने पर प्रतिबंध लगा है, पर वही वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के लिए कोई लॉकडाउन नहीं लगा है. जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 में देखने को मिला. जहां शराब और बीयर की दुकान सहित करीब आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़कर नकदी और अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गए. जिसकी पीड़ितों ने थाने पर तहरीर दे दी है. वहीं पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने के बात कह रही है.

एक साथ 6 दुकानों में चोरी

चोरों ने बनाया आधा दर्जन दुकानों को निशाना

जहां मिनी लॉकडाउन के चलते नोएडा में तमाम बाजार और दुकानें बंद हैं, वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद है. चोरों ने नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित डी ब्लॉक मार्केट में एक के बाद एक 6 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि चोरों ने वहां पर रखे कैश को ही निशाना बनाया और किसी सामान को नहीं छेड़ा, लेकिन एक साथ 6 दुकानों में चोरी की घटना ने नोएडा पुलिस के सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. जब कि पूरे जिले में 200 चेकिंग पॉइन्ट बनाकर 24 घंटे चेकिंग की जा रही है और हर एक व्यक्ति को रोका जा रहा है.


दुकानदारों का क्या है कहना
दुकानदारों का कहना है कि सुबह पुलिस ने फोन कर हमें चोरी की घटना को बताया था. जिसके बाद दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे और देखा तो चोरोंं ने उनके गल्ले में रखे पैसे लेकर फरार हो गए. चोरों ने मार्केट में केमिस्ट की दुकान, राशन की दुकान, बियर और एक वाइन शॉप को अपना निशाना बनाया. हालांकि चोर दुकान में रखा सामान नहीं ले कर गए, लेकिन किसी की दुकान से 5000रुपये तो किसी की दुकान से 20000 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details