दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पैरोल लेकर फरार लुटेरा हुआ गिरफ्तार, सिर पर था 20 हजार का इनाम - लुटेरा हुआ गिरफ्ता

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि जितेंद्र उर्फ जीतू अपने अन्य साथियों के साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा है. वह पिछले कुछ समय से दक्षिणी दिल्ली में छिपा हुआ था.

पैरोल लेकर फरार हुआ लुटेरा हुआ गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 12:00 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लूटपाट करने वाले एक शातिर बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को लूट के एक मामले में अदालत 7 साल की सजा सुना चुकी थी. बता दें कि आरोपी पैरोल लेकर बीते 2 साल से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि जितेंद्र उर्फ जीतू अपने दूसरे साथियों के साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा है. वह पिछले कुछ समय से दक्षिणी दिल्ली में छिपा हुआ था.

पैरोल लेकर फरार हुआ लुटेरा हुआ गिरफ्तार

लाडो सराय से हुई आरोपी की गिरफ्तारी

बता दें कि इस मामले में इंस्पेक्टर शिवकुमार की टीम ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. हाल ही में उन्हें सूचना मिली कि जितेंद्र लाडो सराय चिल्ड्रन पार्क के पास आएगा. पुलिस ने इस जानकारी पर जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया. उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने बताया 7 जनवरी 2014 को उसने महेंद्रा पार्क इलाके में एक वर्ना कार रोकी थी. उसमें सवार शख्स को अगवा कर उन्होंने नगदी लूट ली थी. इस मामले में एक अप्रैल 2017 को उसने 20 दिन की पैरोल ली थी, लेकिन इसके बाद वह फरार हो गया.

लूट के मामले में था भगोड़ा घोषित

4 जनवरी 2014 को उसने निशांत नामक एक शख्स से गोली मारकर लूटपाट की थी. इस मामले में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. गिरफ्तार किया गया जितेंद्र उत्तम नगर का रहने वाला है. उसके पिता एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करते हैं. बीते 9 साल से वह सोनू चौधरी के गैंग में शामिल होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा है. वर्ष 2011 में उसे पहली बार गिरफ्तार किया गया था.

Last Updated : Oct 17, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details