नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के नवी मंडी के पास दो बाइक आपस में टकरा गई. जिसमें एक मनीष खल चोकर के व्यापारी थे. इस टक्कर को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने मनीष पर गोली चला दी, गोली मनीष की टांग में लगी. जिसकी वजह से वे घायल हो गए. वहीं मौके से गोली चलाने वाले दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए.
दोनों पक्षों के बीच विवाद
बता दें कि मनीष और उनके पिता अपनी खल चोकर की दुकान बंद करके घर को जा रहे थे. इसी बीच दादरी थाना क्षेत्र के नवी मंडी के पास उनकी बाइक एक बाइक पर सवार तीन लोगों से टकरा गई. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा होने लगा. इसी बीच दूसरे पक्ष ने व्यापारी के ऊपर फायर कर दिया, जिसमें व्यापारी को टांग में गोली लगी और वह घायल हो गया. वहीं मौके से गोली चलाने वाले तीनों युवक फरार हो गए.