दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा: बाइकों में टक्कर लगने से हुआ विवाद, एक की टांग में लगी गोली - noida police

ग्रेटर नोएडा में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए पुलिस सतर्क है. वहीं दादरी थाना क्षेत्र में दो बाइक आपस में टकराने से दोनों बाइक सवारों में विवाद हो गया. जिसमें एक को गोली लगने से वह घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dispute among bike riders after two bikes collided with each other in Dadri of Greater Noida
पीड़ित मनीष

By

Published : Jun 30, 2020, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के नवी मंडी के पास दो बाइक आपस में टकरा गई. जिसमें एक मनीष खल चोकर के व्यापारी थे. इस टक्कर को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने मनीष पर गोली चला दी, गोली मनीष की टांग में लगी. जिसकी वजह से वे घायल हो गए. वहीं मौके से गोली चलाने वाले दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए.

दो बाइक आपस में टकराने से दोनों बाइक सवारों में विवाद हो गया

दोनों पक्षों के बीच विवाद

बता दें कि मनीष और उनके पिता अपनी खल चोकर की दुकान बंद करके घर को जा रहे थे. इसी बीच दादरी थाना क्षेत्र के नवी मंडी के पास उनकी बाइक एक बाइक पर सवार तीन लोगों से टकरा गई. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा होने लगा. इसी बीच दूसरे पक्ष ने व्यापारी के ऊपर फायर कर दिया, जिसमें व्यापारी को टांग में गोली लगी और वह घायल हो गया. वहीं मौके से गोली चलाने वाले तीनों युवक फरार हो गए.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस पूरे मामले को रोड रेज का मामला बता रही है, लेकिन वहीं पीड़ित इस घटना को लूट की वारदात बता रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और गोली चलाने वाले तीनों युवकों की तलाश कर रही है. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगालने में लगी हुई है, ताकि सच्चाई सामने आ सकें.


डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या हा कहना

चोकर व्यापारी को लगी गोली के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह का कहना है कि यह पूरा मामला रोड रेज का है. इसमें किसी प्रकार की कोई लूट की वारदात नहीं हुई है. पीड़ित की दी गई तहरीर के आधार पर धारा 307 में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details