नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों का नाम पिंटू, आशु और आकाश है.
पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार गला दबाकर दिया था लूट की वारदात को अंजाम
डीसीपी के अनुसार राजौरी गार्डन थाने में लूट का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें पीड़ित ने बताया था कि वह एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और जब अपनी ड्यूटी खत्म करके घर वापस जा रहा था. इसी दौरान जब वह नजफगढ़ रोड काली माता मंदिर के पास पहुंचा तो तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया. इसके बाद एक युवक ने उसका गला दबाया और बाकि दोनों ने जबरदस्ती उससे मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया और वहां से फरार हो गए.
लुटेरों के पास से बरामद हुआ मोबाइल फोन
इसके बाद एसीपी राजौरी गार्डन राम सिंह की देख-रेख में एसएचओ अनिल कुमार शर्मा, एएसआई किरोड़ीमल, हेड कांस्टेबल रेशम, कांस्टेबल महिंद्र और राकेश की टीम ने लुटेरों का पता लगाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस लगाया और छापेमारी कर तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.