दिल्ली

delhi

तिहाड़ के बाहर लगे निर्भया को श्रद्धांजलि के पोस्टर, 20 मार्च को लोगों ने बताया निर्भया डे

By

Published : Mar 20, 2020, 2:46 AM IST

20 मार्च की सुबह 5:30 बजे निर्भय के चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा. इसके लिए तिहाड़ जेल में तैयारियां हो चुकी है. वहीं तिहाड़ जेल के बाहर कुछ पोस्टर लगाए गए हैं.

posters at Tihar jail in support of nirbhaya in delhi
निर्भया को इंसाफ

नई दिल्ली: आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी होने जा रही है. समाज के एक तबके में इसे लेकर संतोष है कि आखिर का 7 साल में ही सही कम से कम न्याय तो मिला. इसे लेकर तिहाड़ जेल के बाहर कुछ पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसमें 20 मार्च को निर्भया डे बताया गया है.

तिहाड़ के बाहर लगे निर्भया को श्रद्धांजलि के पोस्टर


सुबह 5:30 बजे चारों दोषियों को फांसी


बता दें कि 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे निर्भया के चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा. इसके लिए तिहाड़ जेल में पूरी तैयारी हो चुकी है. वहीं तिहाड़ जेल के बाहर कुछ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें निर्भया को श्रद्धांजलि देने की बात लिखी गई है. इसमें 20 मार्च को निर्भया डे बताते हुए निर्भया के दोषियों को फांसी होने पर उसे श्रद्धांजलि देने की बात कही गई है. ऐसे कई पोस्टर तिहाड़ जेल के बाहर जगह-जगह लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details