दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

वाहन चोर गैंग से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली - Greater Noida

पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त सचिन लुटेरा है, जिसने कल अपने दूसरे पांच साथियों के साथ मिलकर बरामद की गई स्विफ्ट कार से लूट की घटना को अंजाम दिया.

Police encounter shot in leg of a crookin Greater Noida
पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त

By

Published : Jan 24, 2020, 8:43 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस की वाहन चोर गैंग के दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश सचिन के पैर मे गोली लगने से घायल हो गया. जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

पुलिस की मुठभेड़ एक बदमाश के पैर में लगी गोली

फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. वहीं फरार बदमाशों की तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. घायल बदमाश के पास से बीती 22 जनवरी को लूटी हुई ओला कैब स्विफ्ट डिजायर कार, अवैध एक पिस्टल सहित कुछ जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए है.

वहीं पुलिस के आलाधिकारिओं की मानें तो बुधवार को इस कार लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसमें कुल छः अभियुक्त थे, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है.

पुलिस मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त सचिन लुटेरा है, जिसने कल अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर बरामद की गई स्विफ्ट कार से लूट की घटना को अंजाम दिया था. गुरुवार को पुलिस को इनपुट मिला कि सचिन और उसका एक अन्य साथी किसी घटना को अंजाम देने फिराक में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने थाना बीटा 2 क्षेत्र के सिग्मा गोल चक्कर के पास रूटीन चेकिंग के दौरान कार में सवार दो संदिग्ध को आते देख रुकने का इशारा किया.

वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे तभी पुलिस ने अपना बचाव करते हुए पीछे से जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश सचिन के पैर में गोली लग गई. जबकि इसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसके साथ पुलिस उन सभी पांचो लुटरों की तलाशी कर रही है, जिन्होंने बीती 22 जनवरी को इसी स्विफ्ट कार को लूटने वाली घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस का कहना
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश सचिन पूर्व में भी एक्सप्रेस पर एक लूट की घटना में जेल जा चुका. साथ ही इसका और भी आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details