नई दिल्ली/गौतमबुद्ध नगर:जिला गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नरी सिस्टम में ग्रेटर नोएडा बीटा 2 पुलिस की बर्बरता का चेहरा सामने आया है. जिसमें 200 रुपये रोज पुलिस को नहीं देने पर बीड़ी-सिगरेट, पान-तंबाकू और चाय के खोखा लगाने वाले नाबालिक बच्चे पर लाठियां बरसाईं और उसकी मां के कपड़े तक फाड़ दिए.
एमपी में किसान के साथ की गई बर्बता की याद अभी मिटी ही नहीं कि एक बार फिर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उन्हें ताजा कर दिया है. जिसमें पुलिस ने एक बच्चे व उसकी मां और उसके चाचा को पुलिस को 200 रुपये रोज की अवैध उगाई न देने पर जमकर पीटा.
दुकानदार ने पुलिस को उगाही देने से किया मना
दरसल ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 में एक महिला अपने बच्चे के साथ चाय, बीड़ी, सिगरेट की दुकान चलाती है. जब लॉकडाउन के बाद दुकान खोली तो मंगलवार की रात 8 बजे कुछ पुलिसकर्मी उससे 200 रुपये की मांग करने लगे. महिला और उसके बच्चे ने लॉकडाउन में बिक्री नहीं होने के चलते पैसा नहीं देने को कहा तो एक पुलिसकर्मी ने बच्चे को डंडे से मारना शरू कर दिया.