नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में पुलिस का 'ऑपरेशन गैंगस्टर' लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने यह अभियान चलाया, जिसमें 9 गैंगस्टर की गिरफ्तारी की गई है.
गाजियाबाद: ऑपरेशन गैंगस्टर्स के तहत पकड़े गए 9 गैंगस्टर - Gaziabad police
जनपद गाजियाबाद में पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा कसती जा रही है. इसके लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन गैंगस्टर' चलाया है. जिसमें पुलिस ने 24 घंटे में 9 गैंगस्टर की गिरफ्तारी की है. साथ ही गैंगस्टर की संपत्ति भी लगातार जप्त की जा रही है.
लॉकडाउन के दौरान पुलिस, कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि गैंगस्टर की संपत्ति भी लगातार जप्त की जा रही है. किसी भी गैंगस्टर को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार फरार गैंगस्टर्स की तलाश कर रही हैं.
इस हफ्ते पुलिस मोदीनगर, मुरादनगर के दो बड़े गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति जप्त कर चुकी है. पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग कार्य में लगी हैं. कोविड-19 की ड्यूटी के अलावा भी पुलिस पूरे जिले में अपराधियों पर नजर रख रही है.