दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: ऑपरेशन गैंगस्टर्स के तहत पकड़े गए 9 गैंगस्टर - Gaziabad police

जनपद गाजियाबाद में पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा कसती जा रही है. इसके लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन गैंगस्टर' चलाया है. जिसमें पुलिस ने 24 घंटे में 9 गैंगस्टर की गिरफ्तारी की है. साथ ही गैंगस्टर की संपत्ति भी लगातार जप्त की जा रही है.

Police arrested 9 gangsters under Operation Gangsters in Ghaziabad
एसएसपी कलानिधि नैथानी

By

Published : May 11, 2020, 4:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में पुलिस का 'ऑपरेशन गैंगस्टर' लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने यह अभियान चलाया, जिसमें 9 गैंगस्टर की गिरफ्तारी की गई है.

ऑपरेशन गैंगस्टर्स के तहत पकड़े गए 9 गैंगस्टर

लॉकडाउन के दौरान पुलिस, कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि गैंगस्टर की संपत्ति भी लगातार जप्त की जा रही है. किसी भी गैंगस्टर को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार फरार गैंगस्टर्स की तलाश कर रही हैं.

गैंगस्टर लिस्ट
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 100 से ज्यादा अपराधियों की हिस्ट्री शीट भी खोली गई है. लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां पुलिस कोविड-19 की ड्यूटी में लगी है तो वहीं अपराधी इस बात से बेखबर ना रहें कि पुलिस उन पर भी शिकंजा लगातार कस रही है. यह ऑपरेशन लगातार चलता रहेगा और जितने भी अपराधी फरार घूम रहे हैं, उन सभी की धरपकड़ की जाएगी.एसएसपी का कहना है कि किसी भी सूरत में बदमाशों की अर्जित संपत्ति को भी बख्शा नहीं जाएगा. वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों को लगातार सीज किया जाएगा और उनकी कुर्की भी कराई जाएगी.

इस हफ्ते पुलिस मोदीनगर, मुरादनगर के दो बड़े गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति जप्त कर चुकी है. पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग कार्य में लगी हैं. कोविड-19 की ड्यूटी के अलावा भी पुलिस पूरे जिले में अपराधियों पर नजर रख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details