दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोटों के बंडल के बीच कागज लगाकर ठगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो में नोटों के बंडल के बीच कागज भरकर लोगों से ठगी करने वाले दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मेट्रो, ट्रेन, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर इस तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं.

By

Published : Mar 21, 2020, 10:49 AM IST

Police arrested 2 accused of cheating by putting paper between bundles of notes in Delhi Metro
दोनों आरोपी

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में नोटों के बंडल के बीच कागज भरकर लोगों से ठगी करने वाले दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिंक मेट्रो में दिल्ली पुलिस के एक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को चूना लगाने की कोशिश कर रहे थे. दोनों आरोपियों से उनके द्वारा की गई वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली मेट्रो में नोटों के बंडल के बीच कागज

500 रुपये की एक गड्डी

जानकारी के अनुसार 19 मार्च को दिल्ली पुलिस में ट्रेनिंग ले रहा सब इंस्पेक्टर गुमान सिंह मेट्रो की पिंक लाइन पर सफर कर रहे थे. वह वेलकम मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रहा था. उसे उत्तर पूर्वी दिल्ली में अपने दोस्त से मिलना था.

उसी दौरान नदीम शेख नामक शख्स उसे मिला जिसके पास एक बैग था. उसने बताया कि वह अपने मालिक के घर से काफी पैसे चोरी करके आया है. उसने 500 रुपये की एक गड्डी उसे दिखाई जिसमें ऊपर असली नोट था जबकि बीच में कोरे कागज भरे हुए थे. उसने 4000 में यह गड्डी देने की बात कही.

झांसे में लेने का किया प्रयास

उसी दौरान नाजिम का साथ देने के लिए उसका दोस्त विकास वहां आया जिसने ट्रेनी एसआई को रुपए देकर यह गड्डी लेने की बात कही. उसने गुमान से कहा कि इस रकम में से आधा-आधा वह दोनों बांट लेंगे. इस दौरान गुमन को शक हुआ और उसने मेट्रो पुलिस को इस बाबत शिकायत की. शास्त्री पार्क एसएचओ मोहिंदर सिंह की देखरेख में एएसआई घनश्याम की टीम ने दोनों को पकड़ लिया. उसके पास से तीन हजार रुपये और कोरे कागज की गड्डी बरामद हो गई.

शिकार की पहचान कर बनाते थे निशाना

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मेट्रो, ट्रेन, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर इस तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं. वह खासतौर से ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो उनके जाल में फंस जाएं. इनके द्वारा की गई पहले की वारदातों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपी बवाना औद्योगिक क्षेत्र की झुग्गियों के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details