दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

कॉल सेंटर से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रोहिणी से 12 गिरफ्तार

पीड़ित ने पुलिस से संपर्क कर इनकी शिकायत की, जिसके बाद रोहिणी जिला पुलिस ने इस गिरोह के 12 लोगों को गिरफ्तार किया और इनके कई बैंक खाते को सीज कर दिया है.

ऑनलाइन ठगी करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार ETV BHARAT

By

Published : Sep 7, 2019, 7:41 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने बड़ी संख्या में लोगों को ठगी का शिकार बनाया. एक रिटायर्ड मैनेजर से 20 लाख रुपए भी ठगे. लेकिन ठगी का ये धंधा ज्यादा दिन नहीं चल पाया. आखिरकार सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.

ऑनलाइन ठगी करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार

कॉल सेंटर खोल कर लोगों से ठगी

बता दें कि ये गिरोह एक टीम की तरह एक कॉल सेंटर खोल कर बाकायदा लोगों से ठगी करता था. ठगी का सबसे बड़ा शिकार कोई और नहीं बल्कि पंजाब नेशनल बैंक का एक रिटायर्ड मैनेजर है. ये गिरोह रिटायर्ड बैंक मैनेजर से धीरे-धीरे करके उनसे 20 लाख रुपए ठग चुका था.

पीड़ित ने पुलिस से संपर्क कर इनकी शिकायत की, जिसके बाद रोहिणी जिला पुलिस ने इस गिरोह के 12 लोगों को गिरफ्तार किया और इनके कई बैंक खाते को सीज कर दिया है.

बता दें कि सभी ठग अलग-अलग राज्य के हैं. जिनमे हरियाणा, उत्तर प्रदेश , उराखण्ड से भी कुछ लोग हैं. ये लोग रकम के लिए दूसरे लोगों के पहले से चल रहे बैंक खातों को लेनदेन के लिए लेते थे और उन्हीं बैंक खाते में ये रकम डलवाते थे और उसके बाद फ्रॉड को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details