नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा हत्याकांड आस-पड़ोस में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं खूनी घर को देखने के लिए लोग दूर-दराज के इलाके से भी पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं मृतक बच्चों के स्कूल से उनके टीचर और स्कूली बच्चे भी उस घर को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
भजनपुरा हत्याकांड: खूनी घर को देखने के लिए पहुंच रहे हैं लोग - भजनपुरा हत्याकांड
मृतक बच्चों के स्कूल से उनके टीचर और स्कूली बच्चे भी उस घर को देखने के लिए पहुंच रहे है. वहीं इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को लेकर भी पुलिस टीम उस घर में पहुंच रही है. जिससे इस केस के सीक्वेंस का पता लगाया जा सके.
भजनपुरा हत्याकांड
बता दें कि भजनपुरा की गली नंबर दस में मौजूद वह खूनी घर है, जिसमें दंपत्ति समेत पांच लोगों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. वहीं मृतकों के पड़ोसी का कहना है कि गुरुवार को भी दिनभर गली में आस-पास के इलाकों से बहुत सी महिलाएं इस घर को देखने के लिए पहुंचती रही. इतना ही नहीं स्कूली बच्चे भी इस घर को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.