नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया. दरअसल बदमाश और पुलिस के बीच चली मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.
नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली - बिल्लू दुजाना गैंग का हिस्ट्री शीटर
एक बदमाश मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पलात में भर्ती कराया गया है. वहीं बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 3 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है. साथ ही एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
जब की एक बदमाश मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पलात में भर्ती कराया गया है. वहीं बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 3 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है. साथ ही एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
बदमाश बिल्लू दुजाना गैंग का हिस्ट्री शीटर
पकड़ा गया बदमाश बिल्लू दुजाना गैंग का हिस्ट्री शीटर है. बता दें कि इस गैंग के द्वारा 3 अक्टूबर को गौर सिटी सोसाइटी में अनिल चौहान पर फायरिंग की गई थी और 11 नवंबर को दिल्ली में सीमेंट कारोबारी ऋषिराज पर रंगदारी हेतु फायरिंग की गई थी एवं थाना फेज 3 क्षेत्र में सोनू त्यागी नाम मे व्यक्ति पर फायरिंग की घटना की गई थी. वहीं बदमाश तीनों घटनाओ में वांछित चल रहा था.