नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में शहर के सोसाइटियों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने सोने की ज्वेलरी के साथ-साथ 41 हजार 500 नगद और चोरी की गाड़ी बरामद की है.
CCTV कैमरे में कैद हुए आरोपी हाई प्रोफाइल चोर आये पुलिस के हाथ
आरोपियों का नाम कपिल और साजिद बताया जा रहा है. ये दोनों काफी शातिर किस्म के चोर हैं. इन्होंने नोएडा के कई पॉश सेक्टरों और सोसायटी के फ्लैटों में चोरी को अंजाम दिया है. जिससे पुलिस काफी परेशान थी.
सीओ सिटी 2 ने बताया कि दोनों आरोपियों को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों किसी चोरी के वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके गैंग का लीडर बिलाल है. गैंग के लीडर समेत तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में है.
CCTV कैमरे में कैद हुए आरोपी
आरोपियों ने जनवरी से अब तक 40 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है. हर महीने ये चोर 8 से 10 घरों में चोरी करते थे. जुलाई से अबतक करीब 15 फ्लैटों में चोरी के वारदात को अंजाम दे चूके हैं.
जब पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाली तो एक ही कार 4 चोरी के घटनास्थल के आसपास दिखाई दी. जिससे पुलिस को शक हुआ और कार के नंबर के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंच गयी.