नई दिल्ली/नोएडा:वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे एक युवक को नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के सेक्टर 65 से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम समीर खान है.
नोएडा: वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश - नोएडा सेक्टर 65
नोएडा में लगातार चोरी और लूट की वारदातें सामने आ रही है, जिसे देखते हुए पुलिस जगह जगह चेकिंग कर रही है. इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है.
नोएडा पुलिस
पुलिस का क्या है कहना
चाकू के साथ पकड़े गए युवक के संबंध में थाना फेस 3 के एसएसआई ने बताया कि पकड़ा गया युवक काफी शातिर किस्म का बदमाश है. यह चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिस पर पुलिस ने इसे पकड़ा और तलाशी करने पर इसके पास से चाकू बरामद हुआ है. वहीं इसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. फिलहाल संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.