नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने स्नेचिंग के मामले में पंकज राव उर्फ मोगली नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही उसके पास से चार मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.
बता दें कि नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को आज सूचना मिली कि एक व्यक्ति जाट धर्मशाला संगम विहार के पास चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए आएगा और इस मामले की जानकारी पाते ही तुरंत नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम एक्टिव हो गई और करीब 8:15 बजे आरोपी को संगम विहार से गिरफ्तार कर लिया और आरोपी की पहचान कर उसके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद कर लिया.