नई दिल्ली:राजधानी के नजफगढ़ थाना इलाके में पीसीआर मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने रात के समय पेट्रोलिंग के दौरान एक शराब तस्कर से अवैध शराब के 55 क्वार्टर और एक स्कूटी बरामद की है. जिसके बाद में नजफगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर पुलिस से बचकर भागने में कामयाब हो गया.
PCR ने पकड़ी अवैध शराब के 55 क्वार्टर
पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध हालत में युवक को जाते हुए देखा
पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार पीसीआर स्टाफ एएसआई हरिचंद और हेड कांस्टेबल महावीर नजफगढ़ रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने संदिग्ध हालत में एक युवक को स्कूटी पर जाते हुए देखा. शक होने पर पीसीआर स्टाफ ने जब युवक को रुकने का इशारा किया तो, वह पीछे मुड़कर पुलिस को देखने लगा. जिस दौरान वह स्कूटी से फिसल कर गिर गया. जिसके बाद वह उठकर पुलिस से बचकर भागने में कामयाब हो गया.
नजफगढ़ पुलिस को दी सूचना
पीसीआर स्टाफ ने तुरंत स्कूटी के पास पहुंचकर जब उसकी जांच की तो, वहां अवैध शराब के 55 क्वार्टर भी पड़े हुए थे. पीसीआर स्टाफ ने तुरंत नजफगढ़ पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद नजफगढ़ पुलिस ने स्कूटी और शराब को जब्त कर दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और अब पुलिस छानबीन कर शराब तस्कर की तलाश में जुट गई है.