नई दिल्ली : नजफगढ़ थाने की पेट्रोलिंग टीम ने नाईट पेट्रोलिंग के दौरान चोरी की स्कूटी पर घूम रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया है.
द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि कुछ दिन पहले बेनी प्रसाद नाम के एक शख्स ने अपनी स्कूटी चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद हमने स्कूटी की तलाश शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात के समय पेट्रोलिंग कर रहे है बीट स्टाफ कांस्टेबल सुदर्शन ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को स्कूटी पर आते हुए देखा. जिन्हें देखते ही कॉन्स्टेबल सुदर्शन ने उन्हें रोका और उनसे पूछताछ की.