दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मोहन गार्डन: अवैध शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार - लॉकडाउन

राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बीच शराब की तस्करी जारी है. इसी बीच मोहन गार्डन थाने की पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 74 बोतल शराब भी बरामद की गई है.

liqour seller arrest in mohan garden, 74 bottles of liquor recovered
मोहन गार्डन थाना पुलिस

By

Published : May 8, 2020, 5:21 PM IST

नई दिल्लीः मोहन गार्डन थाने की पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 74 बोतल शराब बरामद की गई. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम गुरमीत सिंह है, जो बुराड़ी का रहने वाला है.

अवैध शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

डीसीपी अल्फोंस ने दी जानकारी

डीसीपी ने बताया कि मोहन गार्डन थाना स्टाफ को शराब तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे. क्योंकि लॉकडाउन के बाद से लगातार शराब तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस निर्देश पर मोहन गार्डन थाना एसएचओ का काम संभाल रहे ट्रेनी आईपीएस अक्षत कौशल की टीम के बीट कॉन्स्टेबल मनोज पेट्रोलिंग पर तैनात थे.

छापेमारी कर आरोपी को दबोचा

पेट्रोलिंग के दौरान कॉन्स्टेबल को पीपल चौक के पास शराब बेचे जाने की सूचना मिली. जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने इसकी जानकारी एएसआई कृष्ण को दी. इस जानकारी पर तुरंत पुलिस टीम ने पीपल चौक पर छापेमारी कर शराब बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से अलग-अलग ब्रांड की 74 शराब की बोतलें बरामद की.

शराब तस्कर के लिए करता है काम

पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह मोहन गार्डन के एक शराब तस्कर विनय के लिए काम करता था. जिस दौरान पुलिस शराब तस्करों की खोज में लगी हुई थी उस दौरान यह छुपकर शराब बेचा करते थे. इसके बाद पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details