दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

जामिया नगर पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - etv bharat news

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी का सामान बरामद किया है.

Jamia Nagar police arrested two accused in a case of theft
जामिया नगर पुलिस

By

Published : Sep 15, 2020, 4:33 AM IST

नई दिल्ली:स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से साउथ ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. इनकी गिरफ्तारी से चोरी की 5 बाइक और तीन मास्टर की (चाभी) बरामद की गई हैं.

चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

साथ ही इनकी गिरफ्तारी से स्नैचिंग और वाहन चोरी के पुलिस ने 8 मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ओखला विहार निवासी मोहम्मद काशिफ और अमन के रूप में हुआ है.

सीसीटीवी के जरिए किया अरेस्ट

साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ और उनकी पहचान करने के लिए पुलिस टीम लगातार सीसीटीवी खंगाल उनकी पहचान करने में जुटी हुई है. जांच के दौरान 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें दो संदिग्ध दिखाई पड़े जिनकी गिरफ्तारी 13 सितंबर को काशिफ और अमन को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.


पूछताछ में पता चला कि दोनों खासकर ओखला और जामिया इलाके में स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details