नई दिल्ली :पार्किंग का स्लिप मांगना एक गार्ड को उस समय महंगा पड़ गया जब पांच युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बता दें कि ये पूरा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल का है.
पार्किंग स्लिप मांगते ही गार्ड पर टूट पड़े युवक, कर दी जमकर पिटाई
बीते रात तकरीबन 8 बजे पांच युवक एग्जिट गेट पर गार्ड द्वारा पार्किंग स्लिप मांगे जाने पर गार्ड की बुरी तरह पिटाई कर दी. मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जहां बीते रात तकरीबन 8 बजे पांच युवक एग्जिट गेट पर गार्ड द्वारा पार्किंग स्लिप मांगे जाने पर गार्ड की बुरी तरह पिटाई कर दी. मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
फिलहाल पीड़ित गार्ड ICU में भर्ती हैं, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उसको अंदरूनी गंभीर चोट आई है. इस पूरे मामले में अस्पताल के द्वारा पुलिस को शिकायत दे दी गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस को इस गार्ड का बयान नहीं मिल पाया है क्योकि उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण वह बयान नहीं दे सकता है.