दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली और गुरुग्राम में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश अरेस्ट - gurugram news today

गुरुग्राम पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुताबिक ये चारों दिल्ली और गुरुग्राम में हथियार के बल पर लोगों से लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

gurugram police arrested four criminals
चार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2019, 7:47 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चार बेहद शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये गुरुग्राम और दिल्ली में लूट और छीना-झपटी जैसी एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

गुरुग्राम पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

दिल्ली और गुरुग्राम में लोगों को बनाते थे निशाना

गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि ये पहले भी जेल जा चुके हैं और इन सभी की दोस्ती जेल में ही हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद गुरुग्राम और दिल्ली में वारदातों को अंजाम देते थे. ऐसे में बीते 23 तारीख को 4 आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने कालावस मोड़ फरुखनगर से काबू करने में सफलता हासिल की. इन आरोपियों की पहचान सन्नी, सोनू, दिलीप, भगती के रूप में हुई. वहीं आरोपियों ने दिल्ली में अंजाम दी गई तीन वारदातों का भी खुलासा किया है.

कई वारदातों को कबूला

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चार हौंडा सिटी कार, दो मोटरसाइकिल, एक मारुति बलेनो कार को हथियार के बल पर छीनने की वारदातों को अंजाम देना भी कबूला है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस इनसे गहनता से अन्य साथी और अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details