दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने दादरी थाना क्षेत्र से 3 शातिर चोरों को किया अरेस्ट - दादरी थाना

ग्रेटर नोएडा में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है.

Greater Noida police arrested 3 accused in Dadri
दादरी थाना पुलिस

By

Published : Aug 29, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रे.नोएडा:दादरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओमेक्स गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को संदेह के आधार पर रोका और उनकी जांच की, तो तीनों ही युवक वाहन चोर निकले. पकड़े गए तीनों ही युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है.

पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

वहीं उनकी पुलिस ने तलाशी ली, तो इनके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हापुड़ से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल के सभी पार्ट भी बरामद किए हैं. पकड़े गए चोरों की पहचान सोनू, आकाश और अरविंद्र के रूप में हुई है.


थाना प्रभारी दादरी का क्या है कहना

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों के संबंध में थाना प्रभारी दादरी दिनेश यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी तीनों ही शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. इन्होंने नोएडा , ग्रेटर नोएडा के साथ ही एनसीआर क्षेत्र में कई वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. यह अपने साथ अवैध असलहा और चाकू भी रखते हैं, ताकि इनको वारदात को अंजाम देने में आसानी हो सकें. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details