नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस द्वारा लगातार एनकाउंटर्स को अंजाम दिया जा रहा है. इसके बावजूद लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गाजियाबाद पुलिस द्वारा पिछले1 हफ्ते के अंदर 15 से भी ज्यादा एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है. जिसमें कई इनामी अपराधियों को पकड़ा गया है.
एनकाउंटर्स का दौर जारी
गाजियाबाद के वर्तमान पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एनकाउंटर में तेजी देखने को मिल रही है. गाजियाबाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कई नामी-इनामी अपराधियों को पकड़ा है. कुछ दिन पहले जिले में हुए एक संयुक्त एनकाउंटर में एक दुर्दांत अपराधी को मार गिराया था. जिसमें पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था. इसके बावजूद जिले में गंभीर आपराधिक वारदातों की दर में कमी नहीं आ पाई है.