नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि बीते महीने में लूटी गई 14 में से 10 गाड़ियां को पुलिस ने बरामद की फिर न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर उनके मालिकों को चाबियाँ सौंपी. जिला गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद से अपराधिक घटनाएं कम हो चुकी हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे आंकड़े बता रहे हैं. कमिश्नरी सिस्टम को लागू हुए 1 महीने से ऊपर हो चुका है. इस 1 महीने में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन लूट के 14 मामले दर्ज हुए थे. जिसमें पुलिस ने 10 वाहनों को बरामद कर लिया है और उन सभी वाहनों को उनके मालिकों को चाबी सुपूर्द कर दी है. जिला गौतमबुद्ध नगर में पुलिस प्रणाली की व्यवस्था में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लूटी हुई गाड़ियों को बरामद कर उनके वाहन मालिकों को बुलाकर ऑफिशयल तौर पर उनको सौंपा गया हो.
बदमाशों से बरामद किए वाहन
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के ऑफिस में गाड़ियां लाइन से खड़ी हुई है. इन गाड़ियों को पुलिस ने बदमाशों से बरामद किया है. गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस कमिश्नर ने बीटा टू, नॉलेज पार्क, ईकोटेक 3, सेक्टर 58, और थाना 24, में हुई लूट का सफल अनावरण कर लूटी हुई गाड़ियों को बरामद कर उनके वाहन स्वामियों को सौंप दिया. इसमें दादरी में लूटी हुई गाड़ी भी बरामद हुई है, लेकिन न्यायालय प्रक्रिया में होने के कारण उसको अभी सौंपा नहीं गया है.
कई जगहों से बरामद हुए वाहन