नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के रेवाड़ी-तावडू सड़क मार्ग पर आज सुबह धुंध के चलते चार वाहन आपस में भिड़ गए जिसके चलते मार्ग पर कई घंटों तक लंबा जाम लगा रहा. हादसे की जानकारी सोहना सिटी थाना पुलिस को दी गई. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया.
दरअसल, आज सुबह सोहना पहाड़ी घाटी पर उस समय लंबा जाम लग गया जब एक डंपर व केंटर की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद वहीं पर अन्य दो गाड़ियां भी आपस में टकरा गई.