नई दिल्ली : राजधानी के नंद नगरी इलाके में मोबाइल शॉप के मालिक को गैंगेस्टर ने फिरौती के लिए धमकी भरा कॉल किया था. पैसे नहीं दिए जाने पर बाइक से आकर बदमाशों ने मोबाइल शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी.
नंद नगरी में मोबाइल की दुकान पर फायरिंग इलाके में दहशत का माहौल
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके तफ्तीश में जुट गई है. फायरिंग की इस सनसनीखेज वारदात में शामिल आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. मोबाइल शॉप पर सरेआम हुई फायरिंग की इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बंटी ने कॉल को गंभीरता से नहीं लिया
जानकारी के मुताबिक बंटी की नंद नगरी के बी 3/2 में बंटी कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की शॉप है. बंटी के मुताबिक रात करीब आठ बजकर पचास मिनट पर उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को अनिल दुजाना बताते हुए सुबह तक पचास लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा और पैसों का बंदोबस्त नहीं करने पर उसे और उसके बच्चों को मार देंगे, बंटी ने कॉल को गंभीरता से नहीं लिया.
कुछ देर बाद सवा नौ बजे के आसपास मोबाइल शॉप के ठीक सामने एक बाइक आकर रुकी और बाइक पर पीछे बैठा युवक उतरकर दुकान के पास आया और पिस्टल निकालकर उसने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी और मौके से अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया.
सीसीटीवी में फायरिंग करता दिखा युवक
वारदात के बाद मोबाइल शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी का एक फुटेज भी सामने आया. जिसमें बाइक से उतरकर मोबाइल शॉप की तरफ आकर फायरिंग करता शख्स दिखाई दे रहा है. वह गन निकालकर कॉक करके फायरिंग शुरू कर देता है और फिर आराम से बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है. मोबाइल कारोबारी के यहां से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर ली है.