दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

बेटे ने चुराई मोबाइल, यूज करने पर पिता हुआ गिरफ्तार - कालकाजी पुलिस गिरफ्तार

बेटे द्वारा चुराए गए मोबाइल को यूज करने के आरोप में दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मोबाइल को उसके बेटे योगेश कुमार ने चुराया था, जो तिहार जेल में बंद है.

father arrested for using stolen mobile by son
बेटे ने चुराई मोबाइल, यूज करने पर पिता हुआ गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2020, 12:13 AM IST

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने बेटे के द्वारा चुराए गए मोबाइल को पिता के द्वारा यूज करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपाल के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद चोरी का मोबाइल भी बरामद हो गया है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि कालकाजी थाने में 11 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनके मोबाइल को स्नैच किया गया है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर डाला और मोबाइल एक्टिवेट हुआ.

गोपाल नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. चोरी का मोबाइल उसके पास से बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस मोबाइल को उसके बेटे योगेश कुमार ने चुराया था, जो तिहार जेल में बंद है. उसके ऊपर 11 मामले में दर्ज हैं और वह बदरपुर थाने का बैड कैरेक्टर है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-त्रिलोकपुरी कांड: सट्टा, गांजा, चरस सहित अवैध कारोबार का विरोध करने पर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details