नई दिल्लीः नशे की लत को पूरा करने के लिए राह चलते युवक से मोबाइल छीनने वाले दो स्नैचरों को द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान सतीश और संदीप के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने छीने हुए दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारका नॉर्थ थाने में एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई स्नैचिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए द्वारका एसीपी विजय सिंह की देखरेख में द्वारका नॉर्थ एसएचओ विजेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कुलदीप, कॉन्स्टेबल सुनील, सुभाष, बच्चू और कुलदीप की टीम का गठन किया गया. जिन्होंने वारदात वाली जगह की सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया.