दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मुरादनगर: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल - मुरादनगर में रास्ता विवाद

कोरोना काल के बीच गाजियाबाद क्षेत्र के मुरादनगर इलाके में रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Two sides were beaten up over a dispute over the way in Muradnagar of Ghaziabad
मुरादनगर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया

By

Published : Jun 29, 2020, 3:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर इलाके में मामूली बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मामला रास्ते के विवाद को लेकर शुरू हुआ था.

मुरादनगर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया

आरोप है कि एक पक्ष का व्यक्ति शराब पीकर आया और रोड पर झगड़ा करने लगा. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. वहींं पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घायलों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया.

मामूली बातों पर बढ़ता गुस्सा

अक्सर यह देखा जाता है कि एनसीआर में लोग मामूली बातों पर एक दूसरे का खून बहाने के लिए तैयार हो जाते हैं, कुछ ऐसा ही यहां पर भी देखने को मिला है. जिससे साफ हो रहा है कि ऐसी घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मामले में 4 लोग घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. पुलिस घायलों से भी जानकारी जुटाएगी,वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.



इलाके में लगाई गई पुलिस

बता दें कि घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, पुलिस अधिकारी खुद मामले की जानकारी ले रहे हैं. दोनों पक्षों के परिवारों में दोबारा किसी तरह की घटना ना हो, इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है और सख्त हिदायत भी दी गई है. पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details