नई दिल्ली: अफगानिस्तान से भारत में अलग-अलग रास्तों से ड्रग्स की खेप भेजी जा रही है. इस गैंग के दो सदस्यों को स्पेशल सेल ने नवी मुंबई से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 130 किलो हेरोइन बरामद की है. यह हेरोइन जूट के बैग में इस तरह छिपाकर रखी गई थी जिसे पकड़ना किसी के लिए आसान नहीं था.
इस गैंग से तीन बार में अब तक लगभग 330 किलो हेरोइन पुलिस ने बरामद कर चुकी है. इस मामले में पहली बार समुंदर के रास्ते का इस्तेमाल किया गया है.
जूट की बोरियों में छिपाकर लाई गई 130 किलो हेरोइन डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि स्पेशल सेल ने हाल ही में दो अफगानी नागरिकों सहित पांच लोगों को जाकिर नगर से गिरफ्तार किया था. इनके पास से 600 करोड़ रुपये कीमत की 150 किलो हेरोइन बरामद हुई थी. इसके बाद स्पेशल सेल ने सोनीपत में छापा मारकर दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 50 किलो हेरोइन बरामद की. यह हेरोइन किशमिश की पेटी में गत्ते के अंदर छिपाकर रखी गई थी.
नवी मुंबई से बरामद हुई 130 किलो हेरोइन
मनीषी चंद्रा के अनुसार स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि अफगानिस्तान से बोरी में छिपाकर नवी मुंबई के कंटेनर डिपो में हेरोइन भेजी जा रही है. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने नवी मुंबई में छापा मारकर कंटेनर से 260 से ज्यादा जूट की बोरियां बरामद की हैं. इन बोरियों से लगभग 130 किलो हेरोइन बरामद हुई है. इन बोरियों में तुलसी के बीज भरे हुए थे.
दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में स्पेशल सेल ने अफगान नागरिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक युवक दिल्ली का रहने वाला है और इस गैंग का मास्टरमाइंड भी बताया जा रहा है. वहीं दूसरा आरोपी अफगानिस्तान के कांधार का नागरिक है. ड्रग्स की यह खेप अफगानिस्तान के हेरात स्थित इस्लाम किला से चलकर समुंदर के रास्ते ईरान होते हुए नवी मुंबई भेजी गई थी.
अब तक 1320 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
पुलिस के अनुसार पहली बार इस मामले में समुंदर के रास्ते का इस्तेमाल किया गया है. स्पेशल सेल द्वारा अब तक इस गैंग के 9 लोगों को गिरफ्तार कर 330 किलो हेरोइन बरामद की जा चुकी है. इसकी कीमत 1320 करोड़ रुपये है जो अब तक किसी भी गैंग से पकड़ी गई ड्रग्स की सबसे ज्यादा कीमत है.