नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के एएटीएस और स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक कार चोर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अभिषेक के रूप में की गई है और आरोपी के पास से एक चोरी की कार को भी बरामद कर लिया गया है.
चोरी की कार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार कार में लगा हुआ था जीपीएस सिस्टम दरअसल 13 सितंबर को हौज खास थाने की पुलिस को एक बलेनो कार चोरी होने की सूचना मिली थी और मामले की जानकारी पाते ही एएटीएस और स्पेशल स्टाफ की टीम सक्रिय हो गई. चोरी की गई कार में जीपीएस लगा हुआ था और कार मेरठ यूपी के इलाकों में घूम रही थी. दिल्ली पुलिस ने कार का पीछा कर मेरठ पहुंची.
आरोपी को किया गिरफ्तार
जिसके बाद कार को गायत्री हाइट्स नाम की सोसाइटी के पास पार्क किया गया था और उसका नंबर प्लेट को बदल लिया गया था. पुलिस को जानकारी करने पर पता चला कि यह कार अभिषेक नाम के व्यक्ति की है. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो कि मेरठ यूपी का ही रहने वाला है. उसके पास चोरी की हुई बलेनो कार को बरामद कर लिया गया.
पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी अपने खर्च को पूरा करने के लिए वह गाड़ियों को दिल्ली से चोरी करता था और यूपी के अलग-अलग जिलों में बेचने का काम किया करता था. फिलहाल दिल्ली पुलिस लगातार आरोपी अभिषेक के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.