दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

बवाना थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 480 क्वार्टर बोतल अवैध शराब बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Delhi police arrested an accused wit illegal liquor in Bawana
शराब तस्कर

By

Published : Jun 18, 2020, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: बवाना थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान 480 क्वार्टर बोतल अवैध शराब के साथ संजीत नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 36 साल का संजीत दिल्ली के सागरपुर इलाके का रहने वाला है और हरियाणा से लाकर दिल्ली में अवैध तरीके से शराब की सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी बरामद की है, जिसको वह टैक्सी नंबर के रूप में चलाता था.

अवैध शराब के साथ एक बदमाश गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

दिल्ली में हरियाणा बॉर्डर से लगे हुए इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार अवैध शराब की सप्लाई बड़ी ही तेजी से की जा रही है, लेकिन ऐसे मामलों में पुलिस भी बेहद सक्रिय नजर आ रही है और लगातार ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी और अवैध शराब की बरामदगी की जा रही है.

बवाना थाना इलाके मे पेट्रोलिंग के दौरान हेड कांस्टेबल राजीव और कांस्टेबल मनोज ने गाड़ी को संदिग्ध पाया और पीछा करके जब गाड़ी को रोका तो इसमें संजीत नाम के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उसके पास से 10 कार्टून या नहीं 480 क्वार्टर बोतल अवैध शराब बरामद हुई है, यह शराब हरियाणा से लाकर दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में सप्लाई की जाती है.

पुलिस कर रही पूछताछ

हरियाणा से लगे हुए इलाकों में अवैध शराब की सप्लाई करना इसलिए भी आसान होता है क्योंकि रात के अंधेरे में हरियाणा से अवैध शराब आसानी से पहुंचाई जा सकती है, लेकिन पुलिस भी इस तरीके की मामलों को रोकने में पिछले दिनों बेहद सख्त नजर आ रही है और यह भी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस लगातार संजीत से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे अवैध शराब के खरीद-फरोख्त की पूरी गैंग का भंडाफोड़ किया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details